नई दिल्ली, जून 23 -- Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। हिसार न्यायालय ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए ज्योति की पेश हुई, जिसमें उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब इस मामले की सुनवाई आगामी सात जुलाई को होगी। ज्योति के वकील ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह याचिका खारिज होने से निराश नहीं हुए हैं। अब वह सेशल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करेंगे। इसके अलावा भी वह अन्य कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। वकील कुमार मुकेश ने कहा, "ज्योति पर जो धाराएं पुलिस ने लगाई हैं वह गलत हैं। इसके अलावा पुलिस की शुरुआती जांच में जो सबूत या तथ्य सामने आए हैं उसमें ज्योति पर लगे आरोप साबित नहीं हो रहे हैं।" कुमार ने कहा,"पुलिस की जब चार...