चंडीगढ़, जून 11 -- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को अभी कोई राहत नहीं मिली है। हिसार कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा को जमानत देने से इनकार करते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी है। हिसार के न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार ने पहले फैसला सुरक्षित रख लिया था लेकिन शाम चार बजे ज्योति की याचिका खारिज कर दी। वह करीब एक माह से जेल में बंद है और अब जमानत याचिका दाखिल की थी। इसके खारिज होने के कारण अभी ज्योति मल्होत्रा को जेल में ही रहना होगा। हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 16 मई को गिरफ्तार किया था।वकील की दलीलें नहीं आई काम सुनवाई के दौरान ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने कोर्ट के सामने कई दलीलें दी। उन्होंने कहा कि ज्योति पर लगाए गए आरोप तथ्यहीन हैं और उन पर...