गोरखपुर, जून 4 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर में दो जगह छापा मारने वाली एनआईए की टीम राजघाट इलाके के मिर्जापुर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले उमेश कुमार से चार घंटे तक पूछताछ की थी। उमेश ने सात हजार रुपये जासूसी नेटवर्क से जुड़े खाते में भेजा था। जांच में पता चला कि उसने पैसा भेजना अपना धंधा बना रखा है। एक हजार रुपये भेजने के बदले 100 रुपये तक का कमीशन लेता है। एनआईए ने उमेश को पूछताछ के लिए पांच जून को दिल्ली बुलाया है। वहीं दूसरी तरफ अमन को चार जून को दस बजे एनआईए के ऑफिस में पहुंचना है। लिहाजा तीन जून को ही वह अपने चचेरे भाई व अन्य परिचितों के साथ दिल्ली रवाना हो गया है। नोटिस को लेकर एनआईए को क्या जवाब देना है, इसके बारे में उसने अपने पिता के साथ ही कई अधिवक्ताओं से भी जानकारी ली है। पाकिस्तानी जासूस के नेटवर्क में पैसा भेजने क...