पूर्णिया, जून 19 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। विधायक शंकर सिंह ने मंगलवार को भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत जावे पंचायत के जावे गांव में 12 लाख 61 हजार 643 रुपए की लागत से मुबारक के घर से शमीम के घर तक बनने वाली सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक शंकर सिंह के साथ उनकी पत्नी जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह उर्फ सुनीता कुमारी भी उपस्थित रहीं। यह कार्यक्रम 'आपका विधायक-आपके द्वारा योजना के अंतर्गत किया गया। विधायक ने कहा कि जनता ही हमारे लिए भगवान है। उनके आशीर्वाद से ही मैं सेवा कर रहा हूं। हमारा संकल्प है कि हर गांव, हर टोला तक विकास की रोशनी पहुंचे। यह सड़क और नाला निर्माण वर्षों की मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। वहीं जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह उर्फ सुनीता कुमारी ने कहा हमारा लक्ष्य समावेशी विकास है। हर...