बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- शॉपिंग फेस्टिवल की खबरें है सर, कृपया जरूर से ले लेंगे हिंदुस्तान उत्सव शॉपिंग फेस्टिवल अपर इंट्रो - आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस फेस्टिवल 'हिन्दुस्तान उत्सव शॉपिंग फेस्टिवल 2025' का आयोजन किया है। ग्राहक हिन्दुस्तान के किसी भी आउटलेट्स में खरीदारी कर क्यूआर कोड स्कैन कर लकी ड्रा इनाम के हकदार हो सकते हैं। तो, अब आपके खरीदारी का अंदाज होगा निराला। साथ ही आप लकी ड्रा के माध्यम से गिफ्ट भी पा सकते हैं। जावेद हबीब में प्री ब्राइडल-ग्रूम में 30% की छूट फोटो: जावेद: शहर के एतवारी बाजार स्थित जावेद हबीब का भव्य सैलून। बिहारशरीफ । विश्वविख्यात हेयर एक्सपर्ट व बिजनेसमैन जावेद हबीब के सैलून में इस फेस्टिवल प्री-ब्राइडल व प्री-ग्रूम में फ्लैट 30 फीसदी की छूट दी जा रही है। शहर के एतवारी बाजार, हुलास कम्प्लेक्स स्थित जाव...