संभल, सितम्बर 24 -- रायसत्ती थाना पुलिस ने प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट और उनके बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ लाखों रुपये की ठगी करने में मुकदमा दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि वर्ष 2023 में सेमिनार में लोगों को इकट्ठा कर कंपनी में निवेश कराकर 50-75 प्रतिशत मुनाफे के साथ रकम लौटाने का भरोसा दिया था। थाना रायसत्ती क्षेत्र में निवेश के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मोहल्ला मंडी किशनदास सराय निवासी हिलाल व अन्य पीड़ितों ने एएसपी उत्तरी से शिकायत करते हुए बताया कि वर्ष 2023 में नई सराय निवासी सैफुल ने एक पैलेस में एफएलसी कंपनी के नाम से सेमिनार कराया था। इसमें 100 से अधिक लोग शामिल हुए। सेमिनार में दावा किया गया कि कंपनी में पैसा लगाने पर मोटा मुनाफा मिलेगा। सैफुल ने खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताया और लोगों से नगद व ऑनलाइन भुगतान लेकर नि...