सिमडेगा, अगस्त 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। आरएमएम स्कूल मतरामेटा में बुधवार को झारखण्ड आंदोलनकारी मोर्चा की बैठक हुई। मौके पर कमेटी का विस्तार करते हुए जावेद वारसी को झारखण्ड आंदोलनकारी मोर्चा का जिला सचिव बनाया गया। बैठक में जिन आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र नहीं मिला है उन्हें जल्द अपने कागजात जिला कार्यालय में जमा करने का आग्रह किया गया। इसके बाद शोकसभा का आयोजन किया गया। जहां दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत गुरुजी के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई। मौके पर धन्यवाद ज्ञापन नरोत्तम प्रसाद ने किया। मौके पर कई आंदोलनकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...