मेरठ, सितम्बर 8 -- लिसाड़ी गेट के मेवगढ़ी में रविवार रात मस्जिद के बाहर बाइक सवार दो हमलावरों ने जावेद पहलवान हत्याकांड के आरोपी हाजी इलियास को दो गोलियां मार दी। हत्याकांड का बदला लेने को जुलाई में सलीम दीवाना की हत्या हो चुकी है। आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस को प्रॉपर्टी विवाद में हमले की बात घायल ने बयान में बताई है। पुलिस ने एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मेवगढ़ी निवासी 62 वर्षीय हाजी इलियास पूर्व में जावेद पहलवान के पार्टनर थे। जावेद की हत्या 2020 में कर दी गई थी। हत्याकांड में इलियास को जेल भेजा गया। हाल ही में वह जेल से बाहर आया था। रविवार रात करीब नौ बजे मस्जिद से बाहर आए इलियास पर बाइक सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई। एक गोली कंधे पर और दूसरी पैर में लगी। आरोपी फरार हो...