नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- टीवी शो 'ताकेशी कैस्टल' की कमेंट्री करने वाले इंडियन एक्टर जावेद जाफरी याद हैं? उनका बेटा अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आने वाला है। उनके बेटे का नाम मीजान जाफरी है और इस फिल्म में उन्हें काफी बड़ा रोल मिला है। आइए आपको मीजान के बारे में और बातें बताते हैं।कौन हैं मीजान जाफरी? मीजान जाफरी का जन्म 9 मार्च 1995 को हुआ था। वे दिग्गज कॉमेडियन जावेद जाफरी के बेटे और हिंदी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन जगदीप के पोते हैं। मीजान ने अमेरिका के फ्रैंकलिन एंड मार्शल कॉलेज से बिजनेस पढ़ाई की और फिर न्यूयॉर्क स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से फिल्म डायरेक्शन और एडिटिंग में ट्रेनिंग ली। लेकिन कैमरे के पीछे रहने से ज्यादा उन्हें कैमरे के सामने रहना पसंद है।संजय लीला भंसली के साथ शुरुआत मीजान ने संजय लीला भंसली की फिल्म स...