गाज़ियाबाद, जुलाई 13 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को मैच में विंडसर पैराडाइज ने जावेद के दम पर एनसीआर यूनाइटेड क्लब को 15 रन से हराया।जावेद को 123 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। विंडसर पैराडाइज ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। उसकी तरफ से जावेद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 123 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। विवेक ने 29 और शुभम ने 17 रन का योगदान दिया। विपक्षीय टीम की तरफ से कप्तान सारव ने दो विकेट और अंकुर ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनसीआर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की पूरी टीम विपक्षी गेंदबाजों के सामने 19.2 ओवर में 168 रन पर ही सिमट गई। जैरी ने सबसे ज्यादा 69...