मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जमीन के अवैध दाखिल-खरिज और प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद में हुई मो. जावेद और राजू साह की हत्या के रहस्य को एसआईटी नहीं सुलझा पा रही है। अब तक मामले में कोई ठोस साक्ष्य एसआईटी नहीं ढूंढ़ पाई है। हत्या को हुए एक माह बीत चुके हैं, अब तक पुलिस की जांच मुशहरी के राजस्व कर्मचारियों और उससे जुड़े अटर्नियों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। अब तक 70 लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। इसमें कई राजस्व कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर शामिल हैं। बीते फरवरी से अमर सिनेमा चौक पर सामानांतर राजस्व कार्यालय के संचालन को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। इस प्रकरण में एडीएम के नेतृत्व में सामानांतर कार्यालय में तलाशी ली गई थी। इसमें कई सरकारी दस्तावेज और बड़ी राशि जब्ती की बात सामने आई, लेकिन कुछ दिनों के बाद मामला दब गया था। इस...