प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- प्रयागराज। एमएनएनआईटी में चल रहे कलरव-अविष्कार 2025 के छठे व अंतिम दिन का माहौल जज्बात, जोश और संगीत से सराबोर रहा। प्रसिद्ध पार्श्वगायक जावेद अली के लाइव कंसर्ट ने एथलेटिक ग्राउंड को एक भव्य संगीत सभागार में बदल दिया। जावेद अली ने जैसे ही मंच संभाला, भीड़ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सुरों की दुनिया में खो गई। उनके सुपरहिट गीत 'गुजारिश', 'जश्न-ए-बहारां', 'कुन फाया कुन', 'नन्नो के घात', 'अरजी यान' और कई रोमांटिक-सूफी धुनों ने दर्शकों को देर तक झूमने पर मजबूर कर दिया। कंसर्ट के हर गीत पर दर्शकों की तालियों और मोबाइल फ्लैशलाइट्स ने पूरे ग्राउंड को जगमग कर दिया, मानो पूरा परिसर संगीत की लहरों पर थिरक रहा हो। कलरव-अविष्कार 2025 का समापन जावेद अली की मधुर आवाज और छात्रों की जोशीली ऊर्जा के बीच यादगार पलों के साथ हुआ। इस...