नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। राजधानी में संगीत प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में 10 से 12 नवंबर तक आयोजित 'साउंडस्केप्स ऑफ इंडिया: सीजन-2' में मशहूर गीतकार और पद्म भूषण सम्मानित जावेद अख्तर विशेष वर्कशॉप लेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में वे गीत लेखन की बारीकियां और शब्दों में जादू भरने के गुर सिखाएंगे। इस आयोजन में 100 से अधिक कलाकार, 25 बैंड और 15 देशों से आए संगीत विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। वर्कशॉप, लाइव परफॉर्मेंस और नेटवर्किंग सत्र भी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...