नई दिल्ली, जून 1 -- जावेद अख्तर अक्सर अपनी बेबाक राय लोगों के सामने रखते रहते हैं। लाइफ में लोगों की पहचान करने का बहुत ही अच्छा तरीका उन्होंने शेयर किया है। अक्सर लोगों को पहचानने में लोग धोखा खा जाते हैं। लेकिन पोएट और राइटर जावेद अख्तर की बताई इस बात को जानकर हर किसी के लिए किसी इंसान की पर्सनैलिटी और व्यवहार को पहचानना आसान हो जाएगा।अच्छे इंसान को कैसे पहचानें? जावेद अख्तर ने लल्लनटॉप के साथ बातचीत में बताया कि अगर किसी इंसान को पहचानना है तो गुस्से में पहचानों। गुस्सा आने पर इंसान का असली व्यक्तित्व सामने आता है। उसकी परवरिश और उसकी मोरल वैल्यू का पता गुस्से के दौरान ही चलता है। इसलिए अगर आप किसी इंसान के व्यक्तित्व को जानना चाहते हैं तो गुस्से में देखो।गुस्से के दौरान इंसान के पर्सनैलिटी की पहचान होती है? सामान्यतौर पर गुस्सा आना स्...