नई दिल्ली, मई 14 -- भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने पड़ोसी देश के जनरल आसिम मुनीर पर अपना गुस्सा निकाला है। जावेद अख्तर का कहना है कि मुनीर ने बहुत असंवेदनशील भाषण दिया जिसमें वह हिंदुओं को गाली दे रहे हैं। इतना ही नहीं जावेद अख्तर ने पाकिस्तान की कायरता भी याद दिलाई जब कारिगल युद्ध के बाद उसने अपने ही सैनिकों की लाशें लेने से मना कर दिया था।भुगत रहे हैं पाकिस्तानी पॉलिटीशियन कपिल सिब्बल से बातचीत में जावेद अख्तर ने कहा कि भारत आम पाकिस्तानी नागरिक को बदनाम नहीं करना चाहता लेकिन उनके प्रतिनिधियों के असंवेदनशील कमेंट पर उन्होंने नाराजगी जताई। जावेद बोल, 'कोई भी देश एक सा नहीं रहता। किसी देश का हर नागरिक एक जैसा नहीं हो सकता। अगर किसी देश की सरकार खराब है तो उसका असर सबसे पहले उसके नागरिकों पर ही पड़ेगा. हमारी दिक...