नई दिल्ली, जनवरी 28 -- बॉलीवुड के दिग्गज राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर ने इंडस्ट्री को कुछ बहुत कमाल के विलेन्स दिए हैं। सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे शानदार राइटिंग जोड़ियों में गिनी जाती है। सलीम और जावेद ने बॉलीवुड को गब्बर सिंह और मोगैम्बो जैसे बहुत सुपरहिट के विलेन्स दिए थे, लेकिन वो ऐसा कैसे कर पाए? इस सवाल का जवाब मिलता है जावेद अख्तर के एक बयान में जो उन्होंने एक इवेंट के दौरान दिया था। दरअसल जावेद अख्तर और सलीम खान ने वो पॉइंट बहुत पहले समझ लिए थे जिनकी वजह से लोगों को विलेन्स पसंद आते हैं, और इसी पर काम करते हुए उन्होंने कुछ सबसे कमाल के विलेन अपनी कहानियों में गढ़े।जावेद अख्तर ने कैसे बनाए इतने कामयाब विलेन्स जावेद अख्तर ने एक इवेंट के दौरान बताया, "विलेन्स इतने आकर्षक क्यों होते हैं? अगर आप उन्हें ढंग से...