नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है। ऐसे में पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर से पूछा गया कि क्या पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाना सही है? जावेद अख्तर ने कहा कि अतीत में भारत ने कई दिग्गज पाकिस्तानी कलाकारों को सर आंखों पर रखा है, लेकिन पाकिस्तान ने कभी ऐसा नहीं किया। जावेद अख्तर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, "ये सब एकतरफा हो रहा है। नुसरत फतेह अली खान, मेहदी हसन, गुलाम अली, नूरजहां आदि भारत आए। हमने उनका शानदार स्वागत किया। फैज अहमद फैज, जो उपमहाद्वीप के कवि हैं, वे पाकिस्तान में रह रहे थे। जब वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान भारत आए तो उनके साथ एक राष्ट्राध्यक्ष की तरह व्यवहार किया गया, सरकार ने उन्हें जिस तरह का सम्मान दिया, वह सराहनीय था।" जावेद ने आगे कहा, "लेकिन ये सब एकतरफ...