चित्रकूट, नवम्बर 15 -- ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन वशिष्ठ गुरकुलम विद्यालय में बीएसए बीके शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। खेलने से बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है। बीएसए ने विजेता टीमों के साथ ही व्यक्गित चैंपियनशिप जीतने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में नांदी संकुल 166 अंकों के साथ प्रथम व 119 अंक पाकर संकुल ओरा दूसरे स्थान पर रहा। तीसरे स्थान कलवारा संकुल को मिला। व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राथमिक स्तर में जाविर देवल, चुनकीवा ओरा, उच्च प्राथमिक में नान भइया ओरा, बालिका वर्ग में खुशी देवी इटौरा ने जीती। इन सभी को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया गया। खंड शिक्षाधिकारी राजेश गुप्ता ने बीएसए का स्वागत किया। व्यायाम शिक्षक श्रीकेशन ने आख्या प्रस्तुत की। इस दौरान महेन्द्...