जहानाबाद, मई 16 -- मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत 25 से अधिक स्थानों पर छापेमारी ड्रोन व ब्रेथ एनालाइज़र की मदद से सघन निगरानी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देशानुसार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग जहानाबाद की टीम ने जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की देर रात तक 25 से अधिक स्थानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व अधीक्षक मद्य निषेध के द्वारा किया गया। छापेमारी बंधुगंज, उमता, उमराई विगहा, सोनवा, काको, सातनपुर, शकुराबाद, रतनी, वैना, गंधार, मखदुमपुर, घोसी, मिर्ज़ापुर, टेहका, नौगढ़ सहित कई संवेदनशील क्षेत्र में की गई। शुक्रवार को जिला प्रशासन के द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि अभियान के दौरान कई अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया तथा जावा महुआ एवं ...