जहानाबाद, मई 5 -- जहानाबाद। शराब के धंधेबाजों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने तकरीबन ढाई सौ किलो जावा महुआ नष्ट किया और 129 लीटर निर्मित शराब जब्त की। यह कार्रवाई जिले के अलग-अलग स्थानों पर की गईम सोमवार को एसपी के हवाले से यह जानकारी दी गई। यह भी बताया गया है कि विभिन्न सड़क मार्ग पर किए गए चेकिंग अभियान में जुर्माने के रूप में वाहन सवारों से 28 हजार पांच सौ रुपये फाइन की वसूली की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...