जहानाबाद, अगस्त 6 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। विधि - व्यवस्था के मधेनजर पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही छापेमारी के क्रम में मंगलवार की देर रात तक अलग-अलग स्थानों पर तीन लोग गिरफ्तार किए गए जिसमें एक गैर जमानतीय वारंटी शामिल है। खबर के अनुसार शहर के टेनी विगहा से 45 लीटर महुआ शराब जप्त की गई। उसे छुपाकर रखा था। इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। सर्च अभियान के दौरान जरकिन और गैलानों में रखा हुआ 155 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया। बताया गया है कि निजामुद्दीनपुर मोहल्ला के निवासी विनय मांझी के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानतीय वारंट निर्गत था। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके अलावे दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...