नई दिल्ली, जून 4 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार नौपेड़वा निवासी फेमस यूट्यूबर सर्पमित्र मुरली वाले हौसला को एक कोबरा ने डस लिया। घटना तब हुई जब वह जाल में फंसे कोबरा का रेस्क्यू कर रहे थे। इस दौरान गुस्साए कोबरा के शिकार हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मुरली को इससे पहले भी दो बार सर्प डस चुका है। मुरली वाले हौसला सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। उनके यूट्यूब पर 15.8M, फेसबुक पर पर 5.5M और इंस्टाग्राम पर 2.5M फॉलोवर्स हैं। मुरली अब तक करीब 8 हजार सांपों को बचा चुके हैं। जलालपुर थाना क्षेत्र के हरीपुर चकताली गांव में जाल में फंसे सर्प को रेस्क्यू करते समय घटना हुई। चिकित्सक डॉ. बीएस उपाध्याय की मानें तो मुरली अब खतरे से बाहर हैं। फिलहाल उन्हें जौनपुर के एक ...