गाजीपुर, नवम्बर 29 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव कबीरपुर-करीमुद्दीनपुर में मछली मारने के लिए जाल डालने गए रेलवे कर्मचारी की गड्ढे में डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को गड्ढे से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कबीरपुर-करीमुद्दीनपुर गांव निवासी 32 वर्षीय शिव बहादुर चौहान पुत्र सोनिब चौहान शुक्रवार की शाम लगभग तीन बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित गड्ढे से मछली पकड़ने के लिए जाल लेकर गया। एक घंटा बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं आया तो पत्नी प्रियंका ने पड़ोस के लोगों को बताया। पड़ोस के लोगों ने गड्ढे में ढूंढने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल सका। सूचना पर पहुंची करीमुद्दीनपुर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के मदद से शव को खोजने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। शनिवार की सुबह प...