नई दिल्ली, जून 11 -- यूपी के जालौन में अपने मायके से करीब 15 दिन से लापता महिला का अर्धनग्न शव नैनीताल में भीमताल झील में पड़ा मिला। हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। भीमताल पुलिस के मुताबिक महिला किसी युवक के साथ घूमने आई थी। युवक की तलाश में कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं मंगलवार को भीमताल पहुंचे परिजनों ने भी शव की शिनाख्त करने के बाद हत्या का शक जताया है। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जालौन के डकोर कोतवाली निवासी ऋषि तिवारी ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी को 27 मई को जालौन स्थित मायके में छोड़ था। इसी रात से पुष्पा लापता हो गई थी। ऋषि के मुताबिक, रात में जब फोन किया तो पत्नी से संपर्क नहीं हो पाया। अगले दिन वह ससुराल पहुंचा तो पता चला कि पुष्पा रात से ही लापता है। इसके बाद काफी खोजबीन की पर सुरा...