उरई, जनवरी 20 -- जालौन। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के वर्ष 2026 के चुनाव को लेकर मुंसिफ कोर्ट परिसर में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। नगर में पंजीकृत 140 मतदाताओं में पहले दिन 50 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शेष मतदाता बुधवार को भी चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। पूर्व अध्यक्ष बार संघ एडवोकेट भूपेंद्र कुमार लिटौरिया ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के दो दिवसीय चुनाव के लिए तहसील स्तर पर मतदान केंद्र मुंसिफ कोर्ट, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) जालौन परिसर में बनाया गया है। इस मतदान केंद्र पर कुल 140 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। जिनमें पहले दिन मंगलवार को 50 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी सिविल जज (जूनियर डिवीजन) जालौन जावेद खान और मतदान अधिकारी सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अरुण...