उरई, अक्टूबर 12 -- उरई। पात्र होने के बावजूद क्राइटेरिया में न आने से आवास योजना का लाभ पाने से वंचित लोगों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना काफी कारगर साबित हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष में जनपद में 1168 पात्रों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया है इससे उनको पक्की छत नसीब हुई है। साथ ही गैस कनेक्शन से लेकर अन्य सुविधाएं भी प्रदान की गई। वर्ष 2011 की आर्थिक सामाजिक जनगणना सूची में शामिल किए गए पात्रों को अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित किया गया है और अब नए सिरे से पात्रों के चयन के लिए सर्वे का कार्य भी कराया गया है लेकिन इसमें भी तमाम ऐसे पात्र लाभार्थी हैं जो इसके क्राइटेरिया में नहीं आते। उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। इसके तहत विकलांग, दैवीय आपदा से पीड़ित, विधवा, कुष्ठ ...