उरई, जुलाई 30 -- जालौन। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के जालौन-बंगरा मार्ग पर ग्राम छिरिया सलेमपुर के पास बुधवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी खंदक में पलट गई। हादसे में दर्जन भर श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया गया। पिकअप गाड़ी में करीब 15-17 श्रद्धालु सवार थे जो राजस्थान के प्रसिद्ध झांज चौथ मेले में शामिल होकर वापस अपने घर जालौन जिले के ग्राम सोनई परवई, मालूपुर, औरख और बसपुर लौट रहे थे। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोनई परवई, मालूपुर, औरख और बसपुर के 15-17 श्रद्धालु पिकअप गाड़ी से राजस्थान के प्रसिद्ध झांज चौथ मेले में शामिल होने गए थे और बुधवार सुबह उक्त लोग वापस अपने घरों को लौट रहे थे। इस दौरान जब उनकी गाड़ी छिरिया सलेमपुर गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही ...