उरई, जुलाई 3 -- कोंच, संवाददाता। कोंच नगर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। शोहदे के अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी से आहत एक किशोरी ने जान देने की कोशिश में आपने ही मकान की छत से छलांग लगा दी। हालत गंभीर होने पर किशोरी को सीएचसी भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में दुस्साहसिक और शर्मनाक मामला सामने आया है। शोहदे ने जबरन घर में घुसकर किशोरी से संबंध बनाये जाने की बात कही। जब इसका विरोध किया तो उक्त शोहदे ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, जिस पर बदनामी के कारण एक नाबालिग ने छत से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। पीड़िता की माँ ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना एक जुलाई देर शाम की है जब...