उरई, सितम्बर 12 -- कोंच। संवाददाता कोतवाली कोंच क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में 75 वर्षीय वृद्धा की सिलबट्टे से सिर कूचकर बेहरमी ससे की हत्या कर दी गई। उसका शव घर के आंगन में ही चारपाई पर रक्त रंजित हालत में सुबह उसकी नातिन ने देखा। शुरुआती जांच पड़ताल में पुलिस मान रही है कि छत के रास्ते घर में घुस कर अज्ञात हमलावर ने हत्या को अंजाम दिया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस हत्या की वजह और हत्यारे की पहचान के लिए गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में 75 वर्षीय वृद्धा परमा देवी पत्नी स्व. बाबूराम अपनी नातिन पल्लवी 21 वर्ष के साथ रहती थी। रोज़ की तरह गुरुवार रात को वृद्धा परमा घर के आंगन में चारपाई पर सोई हुई थी जबकि नातिन पल्लवी अंदर कमरे में सोई हुई थी। इसी दौरान देर रात को छत के रास्ते से अज्ञात लोग घर में घु...