उरई, दिसम्बर 3 -- सिरसाकलार (जालौन)। संवाददाता ग्राम गधेला के बाहर मंगलवार देर रात जगह जगह खंदक होने की वजह से बाइक सवार तीन दोस्त अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से जा टकराए जिसमें तीनों की मौत हो गई एक ही गांव के तीन लड़कों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया बाइक सवार तीनों दोस्त ग्राम गधेला में आयोजित 11 कुंडी यज्ञ भागवत में भंडारा खाकर लौट रहे थे। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम गधेला में हर वर्ष की तरह 11 कुंडी यज्ञ भागवत व आयोजन चल रहा है। जिसमें आसपास के गांव का निमंत्रण था और मंगलवार शाम को भंडारा था जिसमें पड़ोसी गांव हथना बुजुर्ग निवासी तीन दोस्त 18 वर्षीय अंशुमान परिहार पुत्र संतराम, अंकित साकवार 14 वर्ष पुत्र कमलेश, कृष्ण कुमार 14 वर्ष पुत्र सुनील विश्वकर्मा मोटरसाइकिल में सवार होकर मंगलवार की रात 10 बजे के ल...