उरई, मई 7 -- एट। संवाददाता नेशनल हाईवे पर एट थाना क्षेत्र में सोमई व गिरथान के बीच बुधवार सुबह तेज़ रफ़्तार कार अपनी साइड का डिवाइडर फांदकर दूसरी साइट पर चली गई और ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। कार सवार परिवार बहराइच से बेंगलुरु से जा रहा था और हादसे की वजह कार चला रहे युवक को झपकी आना बताया जा रहा है। बुधवार सुबह जिला बहराइच के मोतीपुरा निवासी एक परिवार अपनी कार से बेंगलुरु जा रहा था इस दौरान जब वह लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को क्रॉस करके झांसी नेशनल हाईवे के एट थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी सोमई व गिरथान के बीच तेज़ रफ़्तार कार अपनी साइड का डिवाइडर फांदकर दूसरी साइट पर चली गई और ट्रक से जा टकराई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। ...