उरई, अगस्त 8 -- कुठौन्द (उरई)। थाना कुठौन्द क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर में गुरुवार रात डायल 112 पीआरबी 1594 पुलिस टीम पर उस समय हमला कर दिया गया, जब टीम एक घरेलू विवाद की सूचना पर पहुंची थी। इस दौरान सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी गई। घटना को लेकर सिपाही की तहरीर पर हमलावर परिवार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कुठौन्द थाने की पीआरवी में तैनात कांस्टेबल अंकित पटेल, नरेंद्र कुमार व चालक होमगार्ड जितेंद्र तिवारी गुरुवार रात शिफ्ट की ड्यूटी पर थे। रात 10:23 बजे कॉलर अनुज कुमार राजपूत निवासी शंकरपुर, थाना कुठौन्द द्वारा सूचना दी गई कि उसका भाई रामू शराब के नशे में उससे गाली-गलौज कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कॉलर अनुज से मिलने के बाद रामू को बुलाया। लेकिन जैसे ही रामू बाहर आया, उसने पीआरबी पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस...