उरई, नवम्बर 16 -- उरई। संवाददाता कांग्रेस ने जालौन जिले में विधानसभा क्षेत्रों में करीब एक दर्जन एसआईआर कोआर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। यह सभी विधानसभा के प्रत्येक बूथों पर जाकर बीएलए (बूथ लेबिल एजेंट) बनाएंगे। यह जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद सेंगर ने दी। उन्होंने जालौन जिले मेें किसी तरह की विधानसभा प्रत्याशिता को सिरे से नकारा और एक मात्र अफवाह करार दिया। हाईकमान से जारी हुई सूची के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड जोन में सभी जगहों पर विधानसभा वार एसआईआर कोआर्डिनेटर बनाए गए है। इनमें जालौन जिले के माधौगढ़ में अरविंद सेंगर, राजेश प्रजापति, राजीव नारायन मिश्रा, कालपी में उमाकांती, शकुंलता पटेल, अनुभव चतुर्वेदी, उरई से उर्मिला सोनकर खाबरी, रानी राजवंशी व कमल दोहरे को एसआईआर कोआर्डिनेटर बनाया गया है।जिन नौ लोगों को ज...