उरई, जनवरी 4 -- उरई। जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र के सपा सांसद नारायन दास अहिरवार ने झांसी में मंडल रेल प्रबंध उ.म. रेलवे के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग कर ट्रेनों के संचालन के बारे में चर्चा की। वहीं, राठ महोबा से उरई होते हुए जालौन भिंड रेलवे लाइन के लिए कराए गए सर्वे पर चर्चा की। सांसद ने कहा कि वह इस मसले को संसद में उठाकर रेलवे लाइन के लिए बजट की मांग करेंगे। झांसी में सांसद ने डीआरएम अनिरुद्ध कुमार, सीनियर डीसीएम अमन वर्मा, अंकुर गुप्ता मंडल अभियंता (सेंट्रल) के साथ मीटिंग की। इस अवसर पर उरई, पुखरायां स्टेशन सहित जालौन क्षेत्र में रेलवे से संबंधित विभिन्न प्रस्तावित व प्रगतिशील योजनाओं और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान यात्रियों की सुविधाओं में सुधार, स्टेशन विकास, आधारभूत संरचना सुदृढ़ीकरण तथा क्षेत्रीय रेल सेवाओं...