कौशाम्बी, मई 18 -- कोखराज के भरवारी के गौरा रोड में चाट विक्रेता की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की सुबह फांसी पर लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। चाट विक्रेता अपने बड़े भाई के साथ किराए का मकान लेकर गोल-गप्पा बेचता था। वह जालौन का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। जालौन के जगनपुर थाना क्षेत्र के धौरपुर निवासी 20 वर्षीय अजीत मौर्य पुत्र रामेश्वर मौर्य अपने बड़े भाई दिनेश मौर्य व भाभी सन्नो के साथ गौरा रोड मोहल्ले में हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज के पास किराये का कमरा लेकर रहता था। दोनों भाई अपना अलग-अलग गोल गोप्पा (फुल्की) का ठेलाकर लगाकर कारोबार करते थे। मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि शनिवार की रात परिवार समेत उसने अजीत के साथ खाना खाया। लाइट न होने पर वह अपनी पत्नी के साथ छत पर सोने चला गया। स...