शाहजहांपुर, जून 8 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने जीरो पावर्टी योजनाओं की समीक्षा करते हुए जनपद में जालौन की तर्ज पर पीपीटी मॉडल तैयार करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनाओं की प्रगति, सीएम युवा लोन योजना, तथा पेंशन योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने ब्लॉक ददरौल के कल्यानपुर चमरौरा गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांचीं और हीटवेव से बचाव के निर्देश दिए। सीडीओ ने पीएम श्री विद्यालय सिमरिया सहसपुर का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांची और मानक के अनुसार कार्य करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...