उरई, नवम्बर 13 -- उरई। सक्सेस स्टोरी से उरई के शहरों की सूरत बदली जा रही है। उपभोक्ताओं की समय से घर बैठे समस्याओं का निस्तारण होगा। घर लग रहे स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता स्वयं बिल जमा कर सकेंगे और लाइन लॉसेस में भारी कमी आ रही है। पहले चरण में जालौन और कोंच के नगर में विभाग सक्सेस स्टोरी के तहत बिजली सुधार की कवायद कर शहरों को चमका रहा है। सक्सेस स्टोरी से जिले के टाउन एरिया कवर कर बदहाल बिजली व्यवस्था चमकाई जा रही है। 12 से 15 हजार उपभोक्ता वाले जिले के शहरों में सक्सेस स्टोरी से उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के साथ बिजली की समस्या मीटर में खराबी या बिल गड़बड़ का निस्तारण किया जाएगा। अक्टूबर से शुरू हुए अभियान में नवंबर तक पहले चरण में जिले के कोंच और जालौन नगर को सक्सेस स्टोरी में शामिल किया गया है। इसमें जालौन फीडर में 11,347 बिजली...