नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच दरभंगा की जाले सीट से बड़ी खबर सामने आई है। यहां आरजेडी नेता ऋषि मिश्रा अब कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। शुक्रवार को उन्होंने जाले से कांग्रेस के सिंबल पर नामांकन दाखिल किया। पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि कांग्रेस इस सीट से मोहम्मद नौशाद को उम्मीदवार बनाना चाहती है, ये वही नौशाद हैं जिनके मंच से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपशब्द बोले जाने पर भारी विवाद और मुकदमा दर्ज हुआ था। मगर रातों-रात कैसे इस सीट की उम्मीदवारी के लिए गेम पलटा, आइए जानते हैं।जाले सीट पर कैसे पलटा खेल? ऐसा बताया जा रहा था कि जाले सीट कांग्रेस के खाते में थी लेकिन आरजेडी ने इस पर दावा ठोक रखा था और चाहती थी कि ऋषि मिश्रा को ही यहां से उ...