दरभंगा, नवम्बर 10 -- जाले। जाले विधानसभा क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान बदलाव लाता रहा है। 1952, 1957 और 1962 तीन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी बदल-बदलकर लगातार जीत की हैट्रिक लगाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली थी। 15 वर्षों से कांग्रेस पार्टी का जाले पर दबदबा था। वर्ष 1967 के विधानसभा चुनाव में जाले के मतदाताओं ने पहली बार 61.36 प्रतिशत मतदान किया। चुनाव परिणाम चौंकाने वाला निकला। कांग्रेस की मजबूत जमीन पर सीपीआई ने अपनी पहली जीत का लाल झंडा गाड़ दिया। फिर 1969 में भी जाले के मतदाताओं ने 60.09 प्रतिशत मतदान किया। मात्र पांच वर्ष पूर्व जाले पर मजबूती के साथ लाल झंडा फहराने वाली सीपीआई को भारतीय जनसंघ ने बुरी तरह पराजित कर विधानसभा क्षेत्र में संघ के विचार की चादर बिछा दी। फिर 1972 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने 62.76 प्र...