दरभंगा, मार्च 25 -- जाले। नगर परिषद जाले क्षेत्र में सोमवार को एक एंबुलेंस पर उग्र भीड़ ने हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। दरअसल जाले-अतरबेल एसएच-97 के लतराहा के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में दोघड़ा पंचायत के चक मिल्की गांव के मो. यूनुस का पुत्र मो. सौहेल (30 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। दूसरी ओर जख्मी युवक को इलाज के लिए समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर आक्रोशित भीड़ ने कुछ बिलंब से घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेश वाहन पर ईंट, पत्थर और लोहे के रॉड से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में एंबुलेंस के तकनीशियन शिवनारायण ने बताया कि उन्हें पटना मुख्यालय से लतराहा के पास एक व्यक्ति की दुर्घटना में जख...