दरभंगा, अगस्त 18 -- जाले। थाना क्षेत्र के घोघराहा-जाले एसएच 97 पर मदौली चौक से घोघराहा चौक के बीच गत 15 अगस्त की शाम बाइक की ठोकर से सहसपुर पंचायत के वार्ड 13 मदौली निवासी स्व. राम औतार सिंह की पत्नी कृष्णा देवी (70) गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी से डीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक चालक बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकला। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक को अपने कब्जे में ले किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...