दरभंगा, नवम्बर 28 -- जाले, एक संवाददाता। जाले पावर सब स्टेशन से 29 नवंबर को चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा जाले के जेई कुमार गौरव ने शुक्रवार को बताया कि 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र बेनीपट्टी से ऊर्जान्वित सभी 33 केवी फीडरों को जाने वाली बिजली 29 नवंबर की सुबह 10:30 से दोपहर 14:30 बजे तक पूर्णत: ठप रहेगी। इस दौरान 33 केवी ट्रांसमिशन लाइन की मरम्मत का कार्य होगा। जेई ने विद्युत उपभोक्ताओं से उक्त समय तक शटडाउन को देखते हुए सभी आवश्यक कार्य समय से पहले कर लेने का अनुरोध किया है। इसकी पुष्टि संचरण अवर प्रमंडल, बेनीपट्टी के सहायक कार्यपालक अभियंता कुमार पवन ने भी की है। गौरतलब है कि जाले स्थित पावर सब स्टेशन को बेनीपट्टी ग्रिड उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...