दरभंगा, जनवरी 10 -- जाले। थाना क्षेत्र के काजी बहेड़ा निवासी मो. शाहिद ने अपने ही गांव के जहांगीर आलम, उसकी पत्नी मासूमानाच और मां सकीना खातून के विरुद्ध घर से बेदखल करने के साथ मारपीट व रंगदारी मांगने से संबंधित प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करवाई है। एफआईआर में उसने कहा है कि वह लगभग तीन वर्षों से गांव में रह रहा है। इससे पहले वह गांव से बाहर रहकर जीवन यापन करता था। वह जिस घर में रह रहा है, जहांगीर उस घर से उसे बेदखल करने और जबरन उसे खाली करवाने के लिए दबाव डालता रहता है और उससे रंगदारी की भी मांग करता रहता है। वह एक बार उससे 50 हजार रुपए रंगदारी वसूल चुका है। एफआईआर में उसने सात जनवरी को भी उससे एक लाख रुपए की मांग की। रंगदारी की राशि नहीं देने पर उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट करने के साथ उसके घर पर पत्थरबाजी की। थानाध्यक्ष संदीप कुमा...