दरभंगा, मई 12 -- जाले, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 13 निवासी रिजवान के पुत्र अरबाज ने हीरानगर के मोनू यादव, सोनू यादव, रंजय यादव एवं कमतौल क्षेत्र के ढ़ढ़िया निवासी दिनेश मांझी एवं संत साह सहित 15 लोगों पर स्थानीय थाने में मारपीट व लूटपाट का केस दर्ज कराया है। जाले के कर्बला पोखर के पास स्कूटी और बाइक में हुई टक्कर के बाद उत्पन्न विवाद के मामले में यह काउंटर एफआईआर है, जो बेंता ओपी की ओर से भेजे गए बयान के आधार पर दर्ज की गई है। एफआईआर में कहा गया है कि गत छह मई की शाम साढ़े सात बजे मोनू और सोनू की बाइक से उसकी स्कूटी में टक्कर हो गई, जिसमें उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और वह जख्मी हो गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने इस मामले का निदान कर दिया था। अरबाज का आरोप है कि उसी दिन रात नौ बजे आरोपितों ने उसके घर में घुसकर उसके व उसकी छोटी ...