दरभंगा, दिसम्बर 23 -- जाले। नगर परिषद जाले स्थित काजी अहमद कॉलेज खेल मैदान में आयोजित मौलाना मुजाहिदुल इस्लाम नॉकआउट क्रिकेट कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं सूबे की खेल सह सूचना प्रावैधिकी मंत्री श्रेयसी सिंह ने जाले के क्रिकेट प्रेमियों की खेल भावना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जाले जैसी जगह पर स्टेडियम न होते हुए भी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अपने आप में यहां के क्रिकेट एवं खेलप्रेमियों के खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यहां के खेल प्रेमियों की जैसी भावना है, खेल के प्रति जो समर्पण है, उसके अनुरूप यहां एक बेहतरीन स्टेडियम का होना अनिवार्य है। उन्होंने वादा किया कि वे काजी अहमद कॉलेज खेल मैदान में खूबसूरत स्टेडियम बनवाने का भरपूर प्रयास कर...