धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता टेलीफोन एक्सचेंज रोड पुराना बाजार निशा गोपालका ने अपने देवर शशिकांत गोपालका के खिलाफ जाली पावर ऑफ अटर्नी बना कर उनकी जमीन की रजिस्ट्री कराने लेने का आरोप लगाया है। निशा की शिकायत पर शशिकांत गोपालका के अलावा उनके सहयोगी धोवाटांड़ निवासी विजय कुमार राय सहित अन्य के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को दिए आवेदन में निशा ने बताया कि 1992 में उन्होंने चार कट्ठा जमीन घर सहित खरीदी थी। देवर ने पुरुलिया से 2008 में फर्जी पावर ऑफ अटर्नी बना ली। इसमें अज्ञात महिला को निशा बता कर पूरी साजिश रची गई। 2008 में ही विजय कुमार राय से शशिकांत ने जमीन अपने नाम करवा लिया था। जब हाल में निशा अपनी जमीन को बेचने की मंशा से रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची तो उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी मिली।

हिंदी हिन्दुस्...