देवघर, नवम्बर 16 -- सारवां। इंडियन बैंक देवघर के जोनल हेड शशिभूषण मिश्रा द्वारा थाना में ठगी को लेकर कांड संख्या- 137/2025 दर्ज कराया गया है। उसमें वारमुड़ी थाना धनबाद निवासी द्वारा जिला पशुपालन विभाग देवघर के नाम अलग-अलग तारीख का नकली लेटर बनवाकर 8 लाख 50 हजार 144 रुपए अपने बचत खाता से निकासी कर लेने का जिक्र किया है। इसी तरह खरजोरी मस्जिद के बगल थाना मारगोमुंडा निवासी द्वारा पशुपालन विभाग देवघर के नाम नकली नोट बनवाकर बैंक शाखा जियाखाड़ा से 12 मार्च 2025 को बचत खाता से निकासी की है। साहिद अंसारी का बचत खाता एचडीएफसी मधुपुर और विष्णु गोप का वितरण खाता पंजाब एवं सिंध बैंक धनबाद का है। इसको लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...