मोतिहारी, नवम्बर 30 -- मोतिहारी, निसं। जाली नोट व विदेशी फंडिंग के मामले में एनआईए की टीम ने जिले के दो जगहों चकिया थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा व आदापुर थाना क्षेत्र के अररा गांव में छापेमारी की। चकिया के कोयला बेलवा छापेमारी का नेतृत्व एनआईए की एसपी कर रही थी। इसमें करीब आधा दर्जन एनआईए के अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा मोतिहारी एसटीएफ व चकिया थाना, पिपरा थाना, मेहसी थाना व जय बजरंग थाना की पुलिस व अधिकारी छापेमारी में शामिल थे। सूत्रों की मानें तो एनआईए कांड संख्या 17/24 में छापेमारी चल रही है। इसमें मुख्य अभियुक्त धीरज तिवारी का भाई मिथिलेश तिवारी शामिल है। छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम को इंडियन बैंक खाता, पैन कार्ड सहित अन्य दास्तावेज बरामद हुए हैं। बरामद खाता में विदेश से फंडिंग की भी जानकारी मिली है। इसके साथ ही गिरोह से जुड़े लोगों...