संतकबीरनगर, नवम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में दीपावली पर्व पर जुआ खेलने के दौरान जाली नोट चलने का मामला अब भी पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। तीन दिन की गहन जांच और पूछताछ के बावजूद मेंहदावल पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। मामले में संदिग्ध आरोपित से पूछताछ की गई, लेकिन वह भी जाली नोट के स्रोत या इसके प्रसार के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका। दीपावली की रात कस्बे के एक स्थान पर जुआ खेलने के दौरान एक युवक के हाथ जाली नोट आने से हड़कंप मच गया था। इसके बाद जाली नोट चलने की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई। मामला गंभीर देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए थे। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही सीडीआर और सर्विलांस टीम की मदद ली, लेकिन तीन दिनों ...