साहिबगंज, फरवरी 22 -- उधवा। आंध्रपदेश पुलिस ने राधानगर थाना पुलिस के सहयोग से शनिवार को फरार वारंटी को गिरफ्तारी के लिए राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर में छापेमारी की। जानकारी के अनुसार आंध्रपदेश के तिरुपति थाना क्षेत्र में वर्ष 2012 में जाली नोट के मामले में केस दर्ज हुआ था। आरोपी उस समय से फरार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर के हैदर अली, मो.मोतीउर रहमान व अवैदूर शेख है। छापेमारी के दौरान कोई आरोपी घर पर नहीं मिला। अभियान में तिरुपति थाना के महेश बाबू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...